वैकल्पिक श्मशान घाट के विवाद का हुआ निपटारा
इटावा:-
श्मशान घाट यमुना नदी के पानी में डूब जाने के कारण प्रशासन ने शवो के अंतिम संस्कार के लिए थूमनपुरा गांव के निकट वैकल्पिक व्यवस्था की थी लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध किया जिस पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने जाकर ग्रामीणों के विरोध को शांत करते हुए विवाद का निपटारा किया
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी ने बताया कि स्थानीय निवासियों से बात कर विवाद समाप्त करा दिया गया। गांव वालों को संतुष्ट कर दिया गया है कि ये सिर्फ वैकल्पिक व्यवस्था है और नदी का जलस्तर उतरते ही निर्धारित शमशान घाट में ही अंतिम संस्कार होंगे। उन्होंने बताया कि वैकल्पिक स्थान के पास वन विभाग की जगह को भी साफ और समतल करा दिया गया है ताकि अंतिम संस्कार के लिये आने वाले लोगो को किसी प्रकार की कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े।