दिल्ली में सामने आया डेंगू से पहली मौत का मामला, पिछले साल से अधिक आ रहे केस

राजधानी दिल्ली में इस वर्ष मच्छरजनित बीमारी डेंगू से पहली मौत का मामला सामने आया है। डेंगू से जान गंवाने वाली मृतक महिला का नाम ममता कश्यप है तथा उसकी उम्र 35 साल है। महिला सरिता विहार इलाके की रहती थी। उसको गंभीर हालत में पिछले महीने 20 सितम्बर को होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

राजधानी में इस साल अब तक डेंगू के 723 मामले सामने आए हैं, जिनमें से अकेले अक्तूबर में 382 मामले सामने आए हैं जो कि पूरे साल भर में सबसे ज्यादा है। बीते सप्ताह डेंगू के 243 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि वर्ष 2020 में डेंगू बीमारी के कारण केवल एक मौत हुई थी। उससे पहले वर्ष 2015 में दिल्ली में सबसे ज्यादा डेंगू का प्रकोप देखा गया था, जब लगभग 16,000 लोग प्रभावित हुए थे और 60 लोगों की मौत हुई थी।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में डेंगू के 52, दक्षिण निगम-61, पूर्वी निगम -27, एनडीएमसी-1 और बिना पहचान वाले 102 मामले सामने आए हैं। इसी तरह बीते सप्ताह मलेरिया के 15 मामले सामने आए हैं, इसमें 7 उत्तरी, 2 दक्षिण, 3 पूर्वी तथा बिना पहचान वाले 3 मामले दर्ज किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button