कन्नौज: 58 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धालुओं ने कूड़ी वाले स्वामी जी को किया याद
प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट
कन्नौज। परम पूज्य मौनी स्वामी श्री कूड़ी बाले महाराज जी की 58वी पुण्य तिथि पर महाराज जी की तपस्थली संत आश्रम कनपटियापुर मे नमन कार्यक्रम आयोजित किया गया जहाँ श्रद्धालु भक्तों ने महाराज जी के चरणों मे मस्तक नवाया।
रविवार को संत आश्रम में राधेलाल पाल के संयोजन में रामचरित मानस के अखण्ड पाठ प्रारंभ हुआ था जिसका आज समापन हुआ। अखण्ड पाठ के समापन के बाद प्रातः सत्य नरायन भगवान की कथा का रसपान बवलू पंडित ने कराया और उसके बाद हवन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बाद मे नमन कार्यक्रम के तहत कनपटियापुर के पूर्व प्रधान रामदास कुशवाहा ने एक सनस्मरण सुनाते हुए कहा कि इसी आश्रम में सरकारी प्राथमिक विद्यालय लगता था जहाँ पर मैं पढ़ने आता था। स्कूल के दक्षिण भाग में एक कुआँ था जिसमे मैं खेलते खेलते गिर गया। लोगो को जब बच्चों के चिल्लाने पर जानकारी हुई। मुझे जब निकाला गया तो मेरे खरोंच तक नही आई। हमे ऐसा महसूस हुआ कि कोई बाबा जी हमको अपनी गोद मे बैठाये हुये हैं। ऐसे ही तमाम भक्तों ने अपने सनस्मरण सुनाकर कूड़ी वाले स्वामी जी की याद ताजा की। वर्तमान प्रधान नितेश कुशवाहा ने कहा कि राजू सरदार द्वारा महाराज जी की समाधि स्थल का जीर्णोद्धार करने का जो संकल्प लिया गया है उसे शीघ्र पूर्ण कराया जायेगा। कूड़ी वाले महाराज जी की इच्छा थी कि यह आश्रम शिक्षा के केन्द्र के रूप में विकसित हो तो यहां पर बच्चो के कोचिंग की व्यवस्था की जायेगी ताकि बच्चे कंपटीशन में भाग ले सकें। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और बाद में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।