एड की शूटिंग के लिए करीना कपूर खान ने पहना इतने लाख रूपए का अनारकली सूट, सुनकर उड़ जाएंगे होश
एक्ट्रेस करीना कपूर खान और अनिल कपूर .आज मुंबई में एक एड की शूटिंग के लिए एक साथ आए. करीना ने इंस्टाग्राम पर सेट से एक तस्वीर साझा की.
करीना द्वारा शेयर की गई तस्वीर में, उन्होंने अनिल के कंधे पर हाथ रखा हुआ है. हालांकि, इस तस्वीर के बाद अब सोशल मीडिया पर उनके सूट के बारे में खूब चर्चा हो रही है. डिजाइनर रिधि मेहरा के अनारकली सूट का चुनाव किया था.
करीना ने अनारकली को फ्लेयर्ड पैंट और एक कढ़ाईदार नेट दुपट्टे के साथ पेयर किया था. चोकर नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स और रिंग्स के साथ उन्होंने इस सूट को एक्सेसराइज़ किया.
अपने लुक को करीना ने एलिगेंट टच देने के लिए अपने बालों को एक स्लीक पोनीटेल में बांधा था. तो इसकी कीमत जान लीजिए. ये अनारकली सेट डिजाइनर की वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसकी कीमत 1,48,000 रुपये है.