आज से होगा पाकिस्तान के खिलाफ T20 World Cup का आगाज़, यहाँ देखें मैच का पूरा SCHEDULE
आईपीएल (IPL 2021) के खत्म होने के बाद अब फैंस को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा. यूएई और ओमान में रविवार से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. वर्ल्ड को तीन चरण में बांटा गया है. सबसे पहले आठ टीमों के बीच क्वालिफाइंग राउंड खेला जाना है.
इस राउंड में दोनों ग्रुप की टॉप 2-2 टीमें सुपर 12 में पहुंचेंगी. सुपर 12 में भी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. इसके बाद नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे. भारत को सुपर 12 में डायरेक्ट एंट्री मिली है क्योंकि वह आईसीसी की रैंकिंग की टॉप आठ टीमों में शामिल है.
टीम इंडिया के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल
18 अक्टूबर, भारत बनाम ,इंग्लैंड पहला वॉर्म-अप मुकाबला
20 अक्टूबर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वॉर्म-अप मैच
सुपर 12 का शेड्यूल
24 अक्टूबर (रविवार) – भारत बनाम पाकिस्तान – दुबई – शाम 07:30 बजे
31 अक्टूबर (रविवार) – भारत बनाम न्यूजीलैंड -दुबई – शाम 07:30 बजे
03 नवंबर (बुधवार) – भारत बनाम अफगानिस्तान – अबु धाबी – शाम 07:30 बजे
05 नवंबर (शुक्रवार) – भारत बनाम B1 (क्वालिफायर) – शाम 07:30 बजे
06 नवंबर (सोमवार) – भारत बनाम A2 (क्वालिफायर) – शाम 07:30 बजे