हरदोई पुलिस चौकी में हुआ हवन पूजन व कन्या भोज!

 

टड़ियावां/हरदोई..
नवरात्र के अंतिम दिन हवन पूजन के साथ कन्या भोज करने के बाद व्रत का पारायण किया गया घरों में कन्या भोज के साथ साथ मंदिरों व अन्य जगहो पर भी कन्या भोज का आयोजन किया गया। बता दें कि पिछले दो वर्षों से कोरोना के चलते कहीं भी सामूहिक आयोजन नहीं हो सके। इस बार कोरोना का कम कहर होने के कारण मंदिरों व विभिन्न धार्मिक स्थलों पर कन्या भोज का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली टड़ियावां क्षेत्र के गोपामाऊ चौकी पर रामनवमी के अवसर पर माता दुर्गा का हवन पूजन व कन्या भोज का आयोजन किया गया। आयोजक चौकी इंचार्ज आलोक सिंह ने हवन पूजन व कन्या भोज किया। हेड कांस्टेबल संजय सिंह , कांस्टेबल हरवेद्र गिरी , कांस्टेबल मनोज कुमार, पेंंग प्रधान प्रतिनिधि बबलू, सुशील, रमाकांत मिश्रा, आदि लोग मौजूद रहे। सभी पुलिसकर्मियों ने हवन पूजन में आहुतियां दी ।

Related Articles

Back to top button