दीपिका पादुकोण ने शेयर की बचपन से लेकर अबतक की जर्नी, एक्ट्रेस का विडियो देख फैंस हुए इमोशनल
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपनी फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. लॉकडाउन में ढील दिए जाने के तुरंत बाद उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म पर काम करना फिर से शुरू कर दिया है.
इस वीडियो के जरिए अपने फैन्स को अपने बचपन की झलक दिखा रही हैं. इस वीडियो को दीपिका के फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक नई वीडियो साझा की है जिसमें एक्ट्रेस अपने बचपन के बारे में बात करती दिखाई दे रही हैं. दीपिका वीडियो में कहती हैं, ‘जहां तक मुझे याद है, मैं हमेशा वो स्टूडेंट या चाइलड थी जो क्लास के बाहर की चीजें करना चाहती थी.’
जिसमें अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी भी दिखाई देंगे.आपको बता दें, दीपिका पोदुकोण ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म से की थी.