हरदोई दशहरा के अवसर पर सीएचसी पिहनी में आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण

 पिहानी में नवीन ऑक्सीजन प्लांट का शुक्रवार लोकार्पण हुआ। इस नवनिर्मित प्लांट का शुभारंभ डीएम अविनाश कुमार व राज्य सभा सांसद अशोक बाजपेई ने संयुक्त रूप से किया।

कोविड काल के दौरान ऑक्सीजन को लेकर मारामारी की स्थिति थी। इसी समस्या के बाद राज्य सभा सांसद डॉ अशोक बाजपेई ने ऑक्सीजन प्लांट पिहानी सीएचसी सांसद निधि आक्सीजन प्लांट दिया। इसका शुभारंभ करते हुए राज्य सांसद डॉ अशोक बाजपेई ने कहा ने कहा कि इस प्लांट से अस्पताल में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन लगातार मिलेगी। पिहानी के लोगों से मेरे दिल का रिश्ता है, वोट का नही। दशहरा के अवसर पर प्लांट का लोकार्पण कोरोना जैसे राक्षस को मार गिरायेगा। कोतवाली व सीएचसी मे जर्जर भवन के जीर्णोद्धार के लिए सांसद निधि की आवश्यकता पड़ने पर मदद करेगे। वहीं जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि इस ऑक्सीजन प्लांट के संचालित होने से आस-पास के लोगों को अब इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। सीएचसी पिहानी में नवनिर्मित इस प्लांट का लाभ मिलेगा। कोरोना की दूसरी लहर में विश्व भर में ऑक्सीजन की कमी पड़ गई थी, तब राज्य सभा डॉ अशोक बाजपेई ने पिहानी में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की घोषणा की थी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला हरदोई में अभी तक 12 प्लांटों का शुभारंभ हो चुका है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट जीवन रक्षक के रूप में काम करेगी। राज्य सभा सांसद डॉ अशोक बाजपेई ने तारीफ ए काबिल काम किया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने राज्य सभा सांसद डाक्टर अशोक बाजपेई व जिला अधिकारी अविनाश कुमार सिंह कोतवाली व थाना के जीर्णोद्धार व बाउंड्री वॉल बनाने की मांग की। कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि धर्मेश मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सूर्य मणि त्रिपाठी, पिहानी ब्लाक प्रमुख कुशी बाजपेई आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नवनीत बाजपेई ने किया। डाक्टर जुबैर ,डॉ जीतेंद्र बहादुर ,जगन्नाथ जयसवाल, आशुतोष कुमार, विमलेश तिवारी, अरुण कुमार, बिंदु आर्या, डॉ वीना, डॉक्टर सबा खातून, डॉक्टर मौसमी, अयूब जफर, हीरा मुमताज, नवनीत बाजपेई, विमलेश तिवारी, ईओ अहिबारन लाल, संजय कुशवाहा,अरुण कुमार अग्निहोत्री ,गोपाल कृष्ण अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट
प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिलासंबाददाता
दैनिक माधव संदेश न्यूज़ हरदोई

Related Articles

Back to top button