यहाँ डालिए Maruti Suzuki की मोस्ट पॉपुलर फैमिली कार पर एक नजर, जिसने जीता नंबर-वन का खिताब
देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी Maruti Suzuki की मोस्ट पॉपुलर फैमिली कार WagonR ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित करते हुए पहले नंबर का खिताब हासिल किया है.
जुलाई महीने में मारुति सुजुकी वैगनआर की कुल 22,836 यूनिट्स की बिक्री हुई और इसी की बदौलत इसे नंबर-वन की पॉजिशन मिली है. अगर जून 2021 की बात करें तो इस महीने वैगनआर की कुल 19,447 यूनिट्स की बिक्री की गई थी. जुलाई में 3389 यूनिट्स का इजाफा देखने को मिला है.
WagonR फिर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. जुलाई में इस कार को भारत में सबसे ज्यादा खरीदा गया. वहीं इससे पहले जून में भी वैगनआर ने ये उपलब्धि हासिल की थी.
Maruti Suzuki WagonR की कीमत (एक्स-शोरूम) 4,80,500 रुपये से 6,33,000 रुपये तक है. कंपनी अपनी इस पांच सीटर कार में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल एसी, ऑल फोर पावर विंडो, की-लैस एंट्री और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल्स जैसे फीचर्स देती है.