फिरोजाबाद पार्षद को बंधक बनाकर अभद्रता करने वाले निगम कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो पार्षद 16 अक्टूबर से देंगे धरना

फिरोजाबाद पार्षद को बंधक बनाकर अभद्रता करने वाले निगम कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो पार्षद 16 अक्टूबर से देंगे धरन
नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद नगर निगम एक पार्षद के साथ निगम के कर्मचारी द्वारा बंधक बनाकर अभद्रता करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है पार्षदों मैं घटना को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है पार्षदों ने चेतावनी दी है दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो वह एकजुट होकर 16 अक्टूबर से धरना शुरू कर देंगे
नगर निगम के पार्षद मुनेंद्र यादव किसी कार्य के लिए जलकल संस्थान गए थे तो वहां मौजूद पंप ऑपरेटर जो वर्तमान में अपने पद पर कार्य न कर टैक्स विभाग में कार्य कर रहे हैं इस कर्मचारी छकौड़ी लाल की पार्षद मुनेंद्र यादव से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई आरोप है छकौड़ी लाल में उन्हें बंधक बना लिया और अभद्रता की शोर होने पर अन्य पार्षदों ने उन्हें जाकर बचाया इस घटना को लेकर सभी पार्षदों में काफी आक्रोश व्याप्त है उन्होंने मंगलवार को उक्त घटना को लेकर नगर आयुक्त से भेंट की और दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की नगर आयुक्त ने पार्षदों को आश्वस्त किया है 15 अक्टूबर तक जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही करें गी निगम के उपसभापति योगेश शंखवार जो इस घटना से आक्रोशित हैं उन्होंने कहा है छकौड़ी लाल आए दिन पार्षदों के साथ अभद्रता करते रहते हैं उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी भी निगम में कर्मचारी हैं जो कभी भी दुख पर नहीं आती वह घर बैठे वेतन प्राप्त कर रही हैं उनकी जाच कराने की मांग की है वहीं पार्षद देश दीपक यादव ने आरोप लगाया है जब से नगर आयुक्त आई हैं निगम का कोई भी अधिकारी पार्षदों की कोई बात नहीं सुनता है वह मनमानी ढंग से कार्य करते हैं पार्षद द्वारा कहासुनी करने पर उन्हें धक्का मार कर बाहर कर दिया जाता है उन्होंने चेतावनी दी है निगम अधिकारियों भ्रष्टता पूर्व कार्यशैली और मनमाने ढंग से कार्य करने की शैली कतई नहीं चलने दी जाएगी यदि दोषी कर्मचारी के खिलाफ 15 अक्टूबर तक कार्यवाही नहीं हुई तो सभी पार्षद 16 अक्टूबर से निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे इस अवसर पर राकेश यादव मुनेंद्र यादव देश दीपक यादव योगेश संखवार के साथ कई पार्षद मौजूद थे

Related Articles

Back to top button