यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मेगा ऋण शिविर आयोजित किया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मेगा ऋण शिविर आयोजित किया

जसवंतनगर: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मेगा ऋण शिविर का आयोजन किया। इसमें लगभग 100 हितग्राहियों को ऋण यूनियन बैंक के अधिकारियों ने वितरित किया।

ग्राम कैस्त समीप हाईवे पर स्थित बैंक परिसर में आयोजित मेगा ऋण शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएन चौधरी एरिया प्रबंधक व सुनील भारती महा प्रबंधक और विनोद कुमार ने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में सदैव अग्रणी रहा है। इस अवसर पर स्थानीय बैंक शाखा प्रबंधक निर्मल दीक्षित बताया है कि इस शिविर में 65 लाख रुपये का विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण वितरण किया गया हैं। उन्होंने अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत प्रधानमंत्री के सपने ‘सबका साथ सबका विकास’ को मूर्त रूप देने में यूनियन बैंक शुरू से ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। ऋण पाकर युवा अपने रोजगार स्थापित कर सफलतापूर्वक जीवन यापन कर रहे हैं।

फोटो-मुख्य अतिथि सम्बंधित करते हुए पास बैठे सुनील भारती आदि।

Related Articles

Back to top button