Poco ने स्मार्टफोन लवर्स के लिए लांच किया F3 GT, 15 मिनट में हो जाएगा फूल चार्ज
Poco ने अपने नए स्मार्टफोन F3 GT को भारत में लॉन्च कर दिया है. फोन को तीन वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उतारा है जिसकी शुरुआती कीमत 26,999 रुपये तय की गई है. आपको ये फोन दो कलर ऑप्शंस में मिलेगा. आप इसकी बैटरी को 15 मिनट चार्ज करके पूरा दिन फोन यूज कर सकते हैं.
Poco F3 GT स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080×2,400) पिक्सल है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. ये फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है.
Poco F3 GT स्मार्टफोन के 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये तय की गई है, जबकि इसके 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 28,999 रुपये में खरीद सकेंगे.
इसमें 12GB रैम 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. पोको के इस फोन में मैट फिनिश के ऊपर एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग का यूज किया गया है. फोन प्रीडेटर ब्लैक और गनमेंटल सिल्वर कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. ये फोन डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट वाले डुअल स्पीकर्स से लैस है.