अगले महीने इन तीन देशों की यात्रा पर जाएंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर, द्विपक्षीय संबंधों पर करेंगे वार्ता

विदेश मंत्री एस. जयशंकर 10 से 13 अक्टूबर तक किर्गिस्तान (Kyrgyzstan), कजाकिस्तान (Kazakhstan) और आर्मेनिया (Armenia) की आधिकारिक यात्रा करेंगे, तीन देशों की इस यात्रा के दौरान विदेशमंत्री द्विपक्षीय संबंधों पर विचार साझा करेंगे.

जयशंकर 10-11 अक्टूबर को किर्गिज गणराज्य में होंगे. विदेश मंत्री के तौर पर यह उनका पहला देश दौरा होगा. वह वहां किर्गिस्तान के राष्ट्रपति से मुलाकात करने के अलावा किर्गिस्तान के विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

इसके बाद 11-12 अक्टूबर तक, वह नूर-सुल्तान में एशिया में बातचीत और विश्वास निर्माण उपायों के सम्मेलन की छठी मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए कजाकिस्तान में होंगे. कजाकिस्तान CICA फोरम के वर्तमान अध्यक्ष और आरंभकर्ता हैं.

वहीं वह 12-13 अक्टूबर को आर्मेनिया का दौरा करेंगे. यह भारत के किसी विदेश मंत्री की स्वतंत्र आर्मेनिया की पहली यात्रा होगी. वह अपने अर्मेनियाई समकक्ष के साथ बैठक करेंगे और साथ ही प्रधानमंत्री और आर्मेनिया की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे.

Related Articles

Back to top button