ओरैया सफाई कर्मी की तैनाती अधूरी होने से फैली गंदगी

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया- एक तरफ चलाया जा रहा स्वस्थ भारत अभियान दुसरे तरफ़ लगे कूड़े के ढेर। गांव वैवाह ब्लॉक एरवा कटरा में फैली गंदगी के कारण निकलना हुआ दुर्लभ। सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत निर्देश दिए गए कि सभी जगह विशेष तौर पर साफ सफाई करवाई जाए और कूड़े कों डस्टबिन में डाल कर किसी खुले जगह फेका जाए ।जिससे कि संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा को बचाया जा सके है। लोगों ने बताया है कि कई महीनों से यहां साफ सफाई न कर्मी की तैनाती नहीं की गई है ।जिससे जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं ।सड़क में पानी भरा रहता है। लोग निकल नहीं पा रहे हैं ।सड़क के किनारे बना नाला बहे रहा है। जिससे बदबूदार पानी में मच्छर पनप रहे। जिससे डेंगू चिकनगुनिया वायरल फीवर जैसी बीमारियां फैल रही है । प्रधान रामलखन ने बताया है कि मैने एडिओ को प्राथना पत्र दिया था। लेकिन अभी तक कोई तैनाती नहीं की गई है। प्रधान व ग्रामीणों ने प्रशासन से साफ सफाई व सफाई कर्मी की तैनाती कराए जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button