इटावा भरथना लखीमपुर मामले को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की गिरफ्तारी से आक्रोशित सपाइयों ने सड़क पर निकलकर धरना प्रदर्शन किया

अरूण दुबे भरथना

लखीमपुर मामले को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की गिरफ्तारी से आक्रोशित सपाइयों ने सड़क पर निकलकर धरना प्रदर्शन किया

सोमवार को लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की सूचना पर स्थानीय पार्टी आक्रोशित होकर सड़क पर निकल आए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर के मुख्य चौराहा बजाजा लाइन पर धरना प्रदर्शन को बैठ गए,जहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र यादव, पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह,अजय यादव गुल्लू,जिला उपाध्यक्ष प्रवीण दुबे,जिला सचिव दलवीर सिंह फौजी,नगर अध्यक्ष प्रताप वर्मा,अंशुल यादव,संजय यादवअमन सप्रा,मुकेश यादव,रवि यादव,रानू यादव,राजू शुक्ला,निहालुद्दीन,रोहित,अजीम शानू व पूर्व प्रधान चमन यादव आदि मौजूद रहे ।बाद में एसडीएम नहनेराम को सपा नेताओं ने ज्ञापन पत्र भी दिया।संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने किया।

धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी साधुराम,नवांगतुक प्रभारी निरीक्षक कृष्णलाल पटेल मय पुलिस बल के मौजूद रहे।

 

फ़ोटो

Related Articles

Back to top button