भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने की तमिल अल्पसंख्यकों के शहर जाफना की यात्रा

श्रीलंका की 4 दिवसीय यात्रा पर आए भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला रविवार को यानी आज तमिल अल्पसंख्यकों की बहुलता वाले जाफना शहर की यात्रा करेंगे और द्वीप के प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर ‘टूथ’ (दंत मंदिर) के दर्शन करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि श्रृंगला ‘सेंट्रल’ प्रांत की राजधानी कैंडी की यात्रा करेंगे, जहां वह ऐतिहासिक बौद्ध मंदिर ‘टूथ’ जाएंगे। इसके बाद वह पूर्वी बंदरगाह त्रिंकोमाली और ‘नदर्न’ प्रांत की राजधानी जाफना जाएंगे।

संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में भाग लेने के लिए अमेरिका गए राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे रविवार को श्रीलंका लौटेंगे। इन तीनों नेताओं के अलावा श्रृंगला मुख्य तमिल दल ‘तमिल नेशनल अलायंस’ के प्रतिनिधिमंडल से भी वार्ता करेंगे।

श्रीलंका में तमिल समुदाय संविधान में 13वें संशोधन को लागू करने की मांग करता रहा है, जो उसे सत्ता के हस्तांतरण का प्रावधान प्रदान करता है। यह 13वां संशोधन 1987 के भारत-श्रीलंका समझौते के बाद लाया गया था। श्रृंगला के समकक्ष जयनाथ कोलंबगे ने यहां शनिवार रात हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया था।

Related Articles

Back to top button