BJP और RSS पर CM अशोक गहलोत का जोरदार हमला कहा,”राजनीतिक फायदे के लिए…”

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी और आरएसएस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने इनपर अपने राजनीतिक फायदे के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपनाने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि, “60 साल बाद ये लोग महात्मा गांधी को अपनाने का दावा कर रहे हैं, जबकि जिसने उनकी हत्या कि वो व्यक्ति इनकी ही विचारधारा से प्रभावित था. सारी दुनिया इस बात को जानती है.

गहलोत ने कहा कि, “मैं पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मोहन भागवत से आग्रह करता हूं कि अगर आपने गांधी जी को अपना ही लिया है, तो आप उनके अहिंसा, सच्चाई और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों को भी अपने जीवन में उतार लें. अगर आप लोग ऐसा करते हैं तो हिंदुत्व और लव जिहाद जैसे मुद्दे खुद-ब-खुद खत्म हो जाएंगे.”

राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि विजय के लिए केवल एक सत्याग्रही ही काफी है. उन्होंने महात्मा गांधी के सत्याग्रह के साथ मौजूदा किसान आंदोलन को जोड़ते हुए इसका एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया.

Related Articles

Back to top button