विवादित मुद्दों को एक-एक करके सुलझाएँगे भारत और चीन, सेना प्रमुख ने किया खुलासा

लद्दाख में भारत और चीन के बीच लंबे समय से चला आ रहा गतिरोध जल्द ही सुलझ सकता है. सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने उम्मीद जताई है कि इस महीने दोनों देश किसी समाधान पर निकल सकते हैं.
लेह में शनिवार को एक कार्यक्रम से इतर सेना प्रमुख ने कहा कि पिछले छह महीने से हालात काफी सामान्य हैं.सेना प्रमुख नरवणे ने कहा कि सभी विवादित मुद्दों को एक-एक करके सुलझा लिया जाएगा. लेह में दुनिया का सबसे बड़ा हाथ से बना खादी का तिरंगा लहराया गया है.
सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं पर कहा कि फरवरी से लेकर जून के अंत तक पाक की ओर से कोई भी उल्लंघन नहीं हुआ.
मगर इसके बाद से लगातार घुसपैठ की घटनाएं बढ़ती चली गईं हैं. बीते 10 दिनों में दो बार पाक की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है. स्थिति एक बार फिर से फरवरी से पहले जैसी होती जा रही है.