24 रूसी राजनयिकों के लिए अमेरिका ने सुनाया नया फरमान, तुरंत देश छोड़ने का दिया आदेश !
अमेरिका ने 24 रूसी राजनयिकों को वीजा खत्म होने के कारण देश छोड़ने का आदेश दिया है। अमेरिका में रूसी राजदूत अनातोली एंतोनोव ने बताया कि इन रूसी राजनयिकों को वीजा खत्म होने के कारण यह आदेश दिया गया।
इसमें कहा गया था कि रूस के राजनयिक अमेरिका में तीन वर्षों तक रह सकेंगे। जब वीजा की अवधि समाप्त हो जाती है तो लोगों से देश छोड़ने या विस्तार के लिए आवेदन करने की उम्मीद की जाती है।
इस संदर्भ मेंअमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने अनातोली की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि, ‘रूसियों के लिए वीजा की वैलिडिटी पर तीन साल की सीमा कोई नई बात नहीं है।’
रूसी विदेश मंत्रालय ने अप्रैल 2021 में अमेरिकी प्रतिबंधों और रूसी राजनयिकों के निष्कासन के जवाब में रूस या तीसरे देशों के नागरिकों को प्रशासनिक और तकनीकी पदों पर भर्ती करने से अमेरिकी राजनयिक मिशनों पर पूरी तरह से बैन लगाने की घोषणा की थी।