टीवी जगत के बेस्ट होस्ट मनीष पॉल कभी स्ट्रगल के दिनों में एक एक पैसे के लिए करते थे ये काम
एक्टर मनीष पॉस की पहचान तो कई हैं लेकिन वो खुद को सिर्फ एक एंटरटेनर ही कहलाना पसंद करते हैं. मनीष पॉल के पास फैंस की लंबी कतार है.
लेकिन क्या आप जानते हैं एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास काम नहीं था और उन्होंने घर में रहकर मेड का काम तक किया था. ये वक्त उनके स्ट्रगल का था जब वो इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहे थे.
मनीष पॉल का जन्म 3 अगस्त को दिल्ली के मालवीय नगर में हुआ. उन्होंने एपीजे पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की और इसके बाद कॉलेज ऑफ वोकेश्नल स्टडीज़ से ग्रेजुएशन किया. उन्हें स्कूलिंग से ही होस्टिंग और एक्टिंग का शौक था.
उन्होंने सोचा होगा कि एक दिन यही काम उनको बड़ा नाम हासिल कराएगा. कॉलेज की पढ़ाई खत्म कर मनीष मुंबई में अपनी दादी के पास आ गए.