इटावा जसवंतनगर विद्यालय से पंखे, सिलेंडर व किचिन का सामान किया चोरी

 

जसवंतनगर।चोरी व लूटपाट की घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रयासरत है, लेकिन चोर व लुटेरे बाज नही आ रहे है। बलरई थाना क्षेत्र के नगला गुंदी के प्राथमिक विद्यालय में रात के अँधेरे में चोरों ने ताले तोड़कर विद्यालय के कक्षाओ में लगे 5 पंखे व बच्चों लिए बनने वाले मिड डे मील के मशाले व सिलेंडरो को चोरी कर ले गए। स्कूल के प्रधानाध्यापक ऊदल सिंह ने घटना की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी है। थाना बलरई में चोरी की तहरीर भी दी गई है।
इसी तरह बलरई स्थित कंपोजिट विद्यालय में चोरों ने 5 सिलेंडर व अन्य सामान चोरी कर लिए गए।
————

Related Articles

Back to top button