सैनिक समाज सेवा संगठन गोष्ठी का आयोजन संपन्न
नये सदस्यों को दिलाई गयी सदस्यता एवं स्वागत सम्मान
फौजी राज बहादुर यादव साहब जी के स्वीट शॉप शुभारंभ में शामिल हुए संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य
माधव संदेश संवाददाता
रायबरेली, सैनिक समाज सेवा संगठन गोष्ठी का आयोजन संपन्न सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और गोष्ठी में सैनिक समाज सेवा संगठन नए सदस्यों का स्वागत सम्मान एवं सदस्यता दिलाई गई संगठन के कई विशेष मुद्दों पर चर्चा हुई संगठन को आगे कैसे और मजबूती प्रदान की जाए अलग-अलग क्षेत्र से आए पदाधिकारी अपने-अपने सुझाव क्षेत्र की समस्याएं एवं सेवानिवृत सैनिकों की
समस्याओं से रूबरू कराया सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि संगठन का मूल मंत्र ही सेवा है संगठन के माध्यम से हम उन परिवार पहुंचने की कोशिश करूंगा जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है घर घर सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जायेगा/ जानकारी दी
जाएगी जिससे उन योजना का लाभ उठा सके । उत्तर प्रदेश एवं पूरे भारत में लगातार संगठन के विस्तार हेतु का कार्य चल रहा है और बहुत कम समय में संगठन ने अपनी एक अलग पहचान बना ली । मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे हैं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नें कहा हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की आप संविधान और संगठन के विधि विधान के साथ निष्ठां और ईमानदारी के साथ काम किया जायेगा ,
मीटिंग में मौजूद रहे संरक्षक फौजी देव नारायण यादव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष फ़ौजी पवन कुमार, जिला सचिव रायबरेली फ़ौजी देश कुमार यादव, ब्लॉक अध्यक्ष डलमऊ फौजी के एल मौर्य , ब्लॉक अध्यक्ष लालगंज एस आई के.वी. यादव कार्यकारी सदस्य फौजी शिव कुमार यादव कार्यकारिणी सदस्य फौजी चौबे लाल कार्यकारिणी सदस्य फौजी सिद्धनाथ यादव कार्यकारिणी सदस्य फौजी दयाशंकर दिवाकर कार्यकारिणी सदस्य फौजी राम नरेश कार्यकारिणी सदस्य फौजी अनिल कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।