Auraiya News: कैरियर प्वाइंट इंस्टिट्यूट में बच्चो को बाटे गए प्रमाण पत्र

कैरियर प्वाइंट इंस्टिट्यूट में बच्चो को बाटे गए प्रमाण पत्र

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया 

औरैया (ब्यूरो)। नगर फफूंद के बसंत मार्केट में स्थित कैरियर प्वाइंट इंस्टिट्यूट में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों और बच्चों को शिक्षित करने वाले अध्यापकों के प्रति डायरेक्टर हनुमंत सिंह ने हार्दिक आभार व्यक्त किया। अध्यापक को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते डायरेक्टर सर डायरेक्टर हनुमंत सिंह ने अपने संबोधन में छात्रों की कड़ी मेहनत और लगन की सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्रों की सफलता में अभिभावकों के सहयोग और अध्यापकों के समर्पण का महत्वपूर्ण योगदान है। सिंह ने सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इसी तरह के शैक्षणिक कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक और इंस्टिट्यूट के आकाश (अक्की), ललित राजपूत, दीक्षा शुक्ला, निशा बानो आदि समस्त अध्यापक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button