जिलाधिकारी कोअधियापुर गांव में दो कक्षाओं में मिले केवल 16 बच्चे

*स्कूल के जर्जर भवन को ध्वस्त करने के निर्देश 

फोटो – अधिया पुर में एक क्लास में जिलाधिकारी निरीक्षण करते हुए, स्कूल भवन की बिल्डिंग भी चैक की
____
जसवंतनगर(इटावा) 02 जुलाई। नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारम्भ होने को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला द्वारा जसवन्तनगर  ब्लॉक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय अधियापुर कंपोजिट एवं आंगनवाड़ी केंद्र अधियापुर का औचक निरीक्षण किया गया।
     जिसमें कक्षा 6 में 6 बच्चे थे, कक्षा 8 में 8, विद्यालय में कुल 8 अध्यापक में से 5 उपस्थित पाए गए एवं 3 अवकाश पर थे।
    निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी  द्वारा स्कूल के  जर्जर भवन की हालत देख तत्काल उसको ध्वस्तीकरण कराने के निर्देश दिए । विद्यालय परिसर में अभियान चलाकर साफ-सफाई कराने एवं सभी कक्षाओं में बच्चों के नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया।
     जिलाधिकारी को आंगनवाड़ी केंद्र पर मात्र 4 बच्चे उपस्थित मिले, जबकि कुल बच्चों की संख्या 40  पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा बच्चों को केंद्र पर ज्यादा से ज्यादा लाया जाए।
     स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा सभी परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय को छात्र-छात्राओं के नामांकन में वृद्धि एवं उनकी नियमित उपस्थित सुनिश्चित करने एवं मध्यान्ह भोजन, एम.डी.एम. के प्रभावी संचालन तथा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को दिशा निर्देश दिए।
_____
*वेद व्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button