संत विवेकानंद में शूटर्स का हुआ स्वागत सम्मान!*

*संत विवेकानंद में शूटर्स का हुआ स्वागत सम्मान!
उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रयागराज में आयोजित 25वीं प्री स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप में इटावा शूटिंग क्लब के निशानेबाजों ने स्टेट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया l सभी शूटर्स का संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल में रविवार को सम्मान किया गया ! बताते चले कि 15 से 18 मई तक प्रयागराज में आयोजित 25वीं प्री स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप में इटावा शूटिंग क्लब के 35 निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया। शूटर्स ने विभिन्न वर्गों में खेलकर 15 पदक अपने नाम किये l
शूटर्स कि इस उपलब्धि पर *संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, इटावा के निदेशक/प्रधानाचार्य डॉ आनंद* ने शूटर्स को मेडल पहनाकर स्वागत सम्मान किया एवं सभी शूटर्स के उज्जवल भविष्य कि कामना की l
10 मीटर एयर रायफल पीप साइट में प्रेमपाल शाक्य ने आईएसएसएफ सीनियर कैटरिंग में 623.8 स्कोर कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया वही टीम का स्वर्ण पदक हिमांशु,सूरज, प्रेमपाल शाक्य की टीम को मिला, युवना तिवारी ने आईएसएसएफ जूनियर कैटिगरी में 621.8 स्कोर कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया,आन्या दुबे ने 611 स्कोर कर कांस्य पदक अपने नाम किया,वही 10 मीटर एयर रायफल एनआर जूनियर केटेगरी में तेजस सिंह ने 385 स्कोर कर रजत पदक, सीनियर कैटिगरी में सौम्या सिंह ने 385 स्कोर कर कांस्य पदक,अनुदीप ने 380 स्कोर किया।
पारा केटेगरी में अंशुमान तिवारी ने कांस्य पदक, वही टीम में तेजस सिंह,आर्यन,उमर की टीम को स्वर्ण पदक एवं एकलव्य,देव तिवारी,तेजस की टीम को रजत पदक मिला। इस अवसर पर *शूटिंग क्लब के निदेशक आलोक गुप्ता, चेयरमैन/ कोच हिमांशु सैनी*,सचिन वर्मा,शनि यादव, सलीम अंसारी, प्रियांशु सैनी, घनश्याम शर्मा,आदि लोग उपस्थित रहे एवं पदक विजेताओं को बधाई दी।