गाजियाबाद में रात आई आंधी तूफान और बारिस से बड़ा हादसा* एसीपी अंकुरविहार के दफ्तर की छत गिरी दफ्तर में मौजूद एक सब इंस्पेक्टर की मौत* सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा 58 वर्षीय एसीपी अंकुर वि

गाजियाबाद में रात आई आंधी तूफान और बारिस से बड़ा हादसा*

एसीपी अंकुरविहार के दफ्तर की छत गिरी

दफ्तर में मौजूद एक सब इंस्पेक्टर की मौत*
सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा 58 वर्षीय एसीपी अंकुर वहार के पेशकार थे।

आंधी बारिश से एसीपी अंकुर विहार कार्यालय की छत गिरने से दरोगा विरेन्द्र मिश्रा की मौत हो गई, सरकार द्वारा गाजियाबाद कमिश्नरेट बनाने के बाद जिले में थानों और एसीपी आफिस की संख्या काफी बढ गई, ऑफिस और थाना बनाने की जल्दबाजी में पुरानी जर्जर बिल्डिंग में कई थाने और एसीपी ऑफिस बना दिए गए, हालांकि एसीपी अंकुर विहार कार्यालय की जो छत बारिश के कारण गिरी वह पहले इंदिरापुरी पुलिस चौकी थी जिसे एसीपी कार्यालय के रूप में बदल दिया गया था और साइड में इस कमरे का निर्माण भी कराया गया था जल्दबाजी और सरकारी बजट की कमी के कारण आपसी जन सहयोग से बने इस कमरे की छत रात में तेज आंधी और बारिश के कारण गिर गई जिससे दरोगा वीरेंद्र मिश्रा की दर्दनाक मौत हो गई,
ऐसे ही अगर एसीपी लोनी कार्यालय की बात की जाए तो पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस को सीओ ऑफिस बनाया गया था जो बाद में एसीपी ऑफिस बन गया, इस कार्यालय की बिल्डिंग भी बहुत ही जर्जर हालत में है जिसे डेंट पेंट कर कार्य किया जा रहा है इस कार्यालय की छत से भी आए दिन टूट फूट होती रहती है
भगवान ना करे किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो जाए अधिकारियों को विशेष ध्यान देकर एसीपी ऑफिस और थानों का निर्माण कराया जाना चाहिए

Related Articles

Back to top button