जसवंत नगर (इटावा) । जसवंत नगर क्षेत्र के एक आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति का शस्त्र लाइसेन्स निलम्बित कर दिया गया है।
शस्त्र लाइसेंस निलंबन किया करवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की संस्कृति पर जिलाधिकारी इटावा शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने की है।
आशीष कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी ग्राम भैसान थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा एवं अभियुक्तगण के द्वारा एक राय होकर लाठी डंडा तमंचा आदि लेकर वादिया मगनश्री पत्नी स्व० अखिलेश कुमार निवासी ग्राम भैसान, जसवन्तनगर, इटावा के घर में घुसकर गाली गलौज व मारपीट तथा उसके बच्चियों के साथ छेडछाड़ कर धमकी देने के संबंध में थाना जसवन्तनगर में मुकद्दमा दर्ज हुआ था।
लाइसेंस धारक आशीष कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी ग्राम भैसान आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके विरुद्ध कई अभियोग पंजीकृत हैं:
शस्त्र धारक असलहे का रौब दिखाकर कोई अप्रिय घटना कर सकता है। जिससे जन हानि की सम्भावना है।
जिला मजिस्ट्रेट इटावा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इटावा की संस्तुति पर लाइसेंसी आशीष कुमार उपरोक्त के शस्त्र लाइसेंस (एनपीवी राइफल) लोक शान्ति की सुरक्षा एवं लोकक्षेम के दृष्टिकोण से तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया गया है ।