___
जसवंतनगर (इटावा)। नगर में स्थित सेंट पीटर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को वार्षिक परीक्षा फल वितरण दिवस (कन्वोकेशन डे) समारोह पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह और प्रतीक्षा थी।
समारोह में स्कूल की विभिन्न कक्षाओं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल पहनाये गये और प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल जसवंत नगर के प्रिंसिपल वेद पाठी तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत परमपिता परमात्मा की आराधना तथा दीप प्रज्वलन के साथ की। मुख्य अतिथि का स्वागत स्कूल के विद्यार्थियों, प्रिंसिपल और शिक्षकों द्वारा बुके प्रदान करके तथा माल्यार्पण करके किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वेद पाठी ने कहा कि कन्वोकेशन डे की वर्ष भर वर्ष बच्चों को प्रतीक्षा रहती है। बच्चों के परीक्षा फल मिलने पर उनकी तमन्नाएं पूरी होती हैं ।उन्होंने सभी बच्चों से अपने जीवन में कर्म और मेहनत को वरीयता देने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर सेंट पीटर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल फादर थॉमस एजीकार्ड, वाईस प्रिंसिपल फादर जोसेफ ने विद्यार्थियों की उपलब्धियां और उनके योग्यता भरे परीक्षा पाल के लिए उन्हें बधाई दी उनसे अपेक्षा की कि वह कड़ी मेहनत करके आगे बढ़ेंगे ।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अनीता जैन ने शानदार ढंग से किया।
____
*फोटो :- वेद व्रत गुप्ता