शिशु मंदिर स्कूल के प्रधानाध्यापक से मारपीट, जान से मारने की धमकी

फोटो :- प्रधानाध्यापक अमित यादव
____
जसवंतनगर( इटावा)। नगर के बिलैया मठ  स्थित दादा शिव कुमार सरस्वती सरस्वती शिशुमंदिर स्कूल के प्रधानाध्यापक अमित यादव पर एक व्यक्ति ने हमला बोलते उनसे अभद्रता , मारपीट और गाली गलौज की।
    बाद में उन्हें घर लौटते वक्त रास्ते में  डॉक्टर शिवप्रकाश के घर के पास घेरा ।अमित यादव ने जैसे तैसे घर में घुसकर अपने को सुरक्षित किया। हमला करने वाला भूरा पुत्र पप्पू चायवाला, निवासी फक्कड़पुरा के विरुद्ध प्रधानाध्यापक ने थाने में एफआईआर दर्ज करने के वास्ते प्रार्थनापत्र दिया है। इसके बाद  पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, मगर हमलावर फरार  हो गया ।
    अमित यादव ने बताया है कि कई महीने पूर्व हमलावर की बकरियां चरते हुए स्कूल की कक्षाओं में घुस गई थी । तब विवाद हो गया था ।इसी बात को लेकर उसने आज उस समय हमला किया जब वह छुट्टी करके स्कूल के कमरे बंद कर रहे थे।
*वेद व्रत गुप्ता
_____

Related Articles

Back to top button