Auraiya News: नगर फफूंद की सुप्रसिद्ध अस्थाना आलिया के हजरत सैय्यद अख्तर चिश्ती ने पहलगाम में हुए हमले की कड़ी निंदा

Madhav sandesh Auraiya
नगर फफूंद की सुप्रसिद्ध अस्थाना आलिया के हजरत सैय्यद अख्तर चिश्ती ने पहलगाम में हुए हमले की कड़ी निंदा

🔹निर्दोषों की हत्या करने वाले इंसान नहीं दरिंदे हैं और यह जानवरों से भी बदतर हैं – सैयद अख्तर चिश्ती 

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया 

औरैया (ब्यूरो)। नगर फफूंद शरीफ़ में आस्ताना आलिया समदिया मिस्बाहिया के सज्जादा नशीन हजरत सैय्यद अख्तर चिश्ती ने कश्मीर के पहलगाम में हुए दहशतगर्द और कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए मृतकों के परिजनों से दिली हमदर्दी और दुःख व्यक्त किया और कहा कि उनके इस दुःख की घड़ी में वह उनके साथ हैं । वहीं उन्होंने घायलों के लिए दुआ करते हुए कहा कि सभी लोग जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने परिजनों के साथ सुकून का जीवन जिएं। . आस्ताना आलिया समदिया मिस्बाहिया के सज्जादा नशीन हजरत सैय्यद अख्तर चिश्ती ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में हुए दहशतगर्द और कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं और इसे एक अपराधी और बुजदिल और मानवता से गिरी हुई घटना मानता हूं। मुझे इस घटना से बहुत बड़ा सदमा और दुःख पहुंचा है। निर्दोषों की हत्या करने वाले इंसान नहीं दरिंदे हैं और यह जानवरों से भी बदतर हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्यारे धर्म इस्लाम का दहशतगर्दी और निर्दोषों के कत्ल से कोई भी संबंध और लेना देना नहीं है बल्कि इस्लाम धर्म इस घटना की बहुत ही कड़े शब्दों में निंदा करता है। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या करना बहुत बड़ा अपराध है इसका इस्लाम धर्म से कोई संबंध नहीं है जो लोग इसे इस्लाम धर्म से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वह इस्लाम धर्म की वास्तविक शिक्षा और उसके कानून से बिल्कुल अनजान हैं। इस्लाम धर्म में किसी भी निर्दोष इंसान की हत्या करना पूरी मानवता की हत्या है। इस दहशतगर्दी को इस्लाम धर्म और देश का कोई भी मुसलमान स्वीकार नहीं कर सकता। हम अपने देश और देश में रहने वाले सभी धर्म के लोगों की जान माल इज्जत आबरू की सुरक्षा के लिए इस तरह चिंतित हैं जैसे हम अपनी जान माल और इज्जत-आबरू के लिए चिंतित रहते हैं। कहा कि हमारा धर्म हमको हर किसी के साथ मानवता और भलाई का आदेश देता है चाहे वह व्यक्ति किसी धर्म का हो। हम अपने देश से प्रेम करते हैं देशवासियों से भी प्रेम करते हैं। हम सरकार से मांग करते हैं कि इस घटना की गहराई से जांच कराई जाए और दहशतगर्दों और आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और जो लोग इस घटना को किसी विशेष धर्म से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि इस घटना को किसी विशेष धर्म से जोड़ना बिल्कुल गलत है मरने वालों में एक व्यक्ति मुसलमान भी है। ख़बरों के अनुसार हमले के दौरान स्थानीय मुसलमानो ने अपनी जान पर खेल कर बहुत से लोगों को बचाया और घायलों को खुद अस्पताल पहुंचाया। मैं सभी धर्म के मानने वाले लोगों और मीडिया के लोगों से अपील करता हूं कि वह अपनी जिम्मेदारी को ठीक से निभाते हुए ऐसे बयान और खबरों से अपनी दूरी बनाए रखें जो देश में बिना किसी कारण नफरत फैलाकर देश के हालात को बिगाड़ते हैं। अंत में उन्होंने कहा कि हम मृतकों के परिजनों से दिली हमदर्दी और दुख व्यक्त करते हैं और उनके दुख की घड़ी में उनके साथ हैं और घायलों के लिए दुआ करते हैं कि सभी जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने परिजनों के साथ सुकून का जीवन जिएं।

Related Articles

Back to top button