जसवंतनगर (इटावा)।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के इंटरमीडिएट की परीक्षा में इटावा के माँ नारायणी इंटर कॉलेज कचौरा रोड जसवंतनगर इटावा की छात्रा दीपिका भटेले ने इतिहास रच दिया है । उसने प्रदेश की मेरिट में सातवीं पोजिशन प्राप्त कर पूरे जसवंत नगर क्षेत्र को गौरांवित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि मां नारायणी इंटर कॉलेज कचोरा रोड जसवंत नगर पिछले कई वर्षों में मेरिट में स्थान प्राप्त करके अपने स्कूल का नाम प्रदेश में चर्चित बनाता आ रहा है।
दीपिका भटेले ने 95.6% अंकों के साथ प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त कियाहै। दीपिका जसवन्तनगर क्षेत्र के कोकावली गांव निवासी विकास भटेले की बेटी है । पिता अपने परिवार का ऑटो चलकर भरण पोषण करते हैं।
मां नारायणी इंटर कॉलेज के प्रबंध निदेशक मोहित सनी यादव ने बताया है कि दीपिका न
500 में 478 अंक प्राप्त किए हैं। उसके हिंदी में 95 अंग्रेजी में 90 गणित में 97 फिजिक्स में 98 केमिस्ट्री में 98 अंक आए हैं और सभी विषयों में विशेष योग्यता है।
मोहित सनी ने बताया कि उनके स्कूल में हाई स्कूल के सभी डेढ़ सौ बच्चे सतप्रशत पास हुए हैं और उनके 80% से अधिक अंक हैं इसी प्रकार इंटरमीडिएट में 170 बच्चे सत प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं उनके भी 75 से 85 परसेंट के बीच अंक हैं।
मेरिट में सातवां स्थान प्राप्त करने वाली दीपिका भटेले ने बताया कि वह कोचिंग नहीं करती थी। रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती थी। उसके हाई स्कूल में 91% अंक आए थे, उसी के बाद उसने लक्ष्य बनाया था कि इंटर में वह प्रदेश मेरिट में जरूर स्थान प्राप्त करेगी।
वह स्टडी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करती थी। उसकी मम्मी और पापा उसकी पढ़ाई के लिए सब तरह की व्यवस्था करते थे। वह बड़ी होकर पहले बीटेक करेगी और फिर गवर्नमेंट में नौकरी करके देश की सेवा करना चाहती है।
यूपी बोर्ड का शुक्रवार को प्रणाम घोषित होते ही विद्यालय में जश्न का माहौल बन गया। प्रबंधक व प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने दीपिका का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।मिष्ठान खिलाकर भी स्वागत किया। विद्यालय में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के सभी छात्रों शत प्रतिशत परिणाम अच्छा रहा और इसी के साथ हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के टॉप 10 बच्चों ने विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया ।
हाई स्कूल के मोहिनी ने 92.5 % व रोहित कुमार 91.33% संध्या व अंशुल ने। 90.83% व इंटरमीडिएट में शिखा ने 91.4% अंक प्राप्त किए 90 प्रतिशत से अधिक छात्र छात्राओं ने 85% से अधिक अंक प्राप्त किए ।
मां नारायणी स्कूल की उपलब्धि पर स्कूल के प्रबंधक और जिला पंचायत सदस्य भुजवीर सिंह यादव एडवोकेट प्रबंध निदशक