एसएमजीआई के 4 छात्रों का “मैक्लॉइड्स फार्मास्युटिकल्स” कंपनी में प्लेसमेंट

फोटो :-सर मदनलाल ग्रुप का इंडस्ट्रीज के चयनित छात्र और संस्थान की निदेशक डॉक्टर उमाशंकर एक साथ
__________________
इटावा, 22 अप्रैल। सर मदनलाल ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशन , इटावा के फार्मेसी विभाग द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में बी.फार्मा और डी.फार्मा के चार छात्रों का चयन देश की प्रतिष्ठित फार्मा कंपनी “मैक्लॉइड्स फार्मास्युटिकल्स” में हुआ है।
   चयनित छात्रों में अभय सिंह भदौरिया, अमन तिवारी, अंशु शाक्य और आलोक कुमार  हैं  इन चारों छात्रों को प्रोडक्शन और क्वालिटी कंट्रोल विभाग में अच्छे वेतन पैकेज के साथ नियुक्ति मिली है।
    संस्थान के निदेशक डॉ उमा शंकर शर्मा ने बच्चों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, यह सफलता छात्रों की मेहनत और संस्थान की गुणवत्तापूर्ण उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था का ही परिणाम है ।
   उन्होंने बताया कि, सभी चयनित छात्रों को कंपनी की ओर से नियुक्ति पत्र भी मिल चुका है। उन्होंने चयनित छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
संस्थान के चेयरमैन डॉ. विवेक यादव ने इस प्लेसमेंट ड्राइव के सफल आयोजन और छात्रों के चयन के लिए संस्थान के निदेशक सहित सभी स्टाफ को बधाइयाँ दीं । कंपनी के अधिकारियों में गोविंद सिंह (सीनियर मैनेजर, कॉर्पोरेट रोल्स) सुनील कुमार (मैनेजर) एवं वैभव शुक्ला (जूनियर ऑफिसर, मैक्लॉइड्स फार्मास्युटिकल्स) का संस्थान के छात्रों को कम्पनी में चयन के लिए विशेष आभार व्यक्त किया।
_______
*वेद व्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button