हर वर्ष जसवंत नगर में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के संपन्न होने के बाद शोभा यात्रा निकाले जाने की परंपरा है।
निकाली गई शोभा यात्रा लगभग एक किलोमीटर से भी लंबी थी और उसमें दासियों हजार लोग जय भीम, जय बाबा साहब अंकित नीले झंडों के साथ बाबा साहेब अमर रहे के नारे गुंजाते चल रहे थे ।
50 से ज्यादा बग्गियों, ट्रैक्टरों, मेटाडोरों आदि पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की झांकियां के अलावा सावित्रीबाई फुले तथा अन्य सामाजिक परिवर्तन से जुड़े महान पुरुषों की झांकियां थी।
दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियों पर डीजे की धुन पर बाबा साहेब अंबेडकर से जुड़े गीत और भजन बज रहे थे, जिनकी धुन पर युवा, युवतियां पुरुष और महिलाएं थिरकते बाबा साहब जिंदाबाद बाबासाहेब अमर रहे आदि नारे गूंजा रहे थे। गुलाल के रूप में नीला गुलाल उड़ाया जा रहा था, इससे शोभा यात्रा का करीब 3 किलोमीटर लंबा मार्ग नीला हो गया। बाजार की सबके पूरी तरह नीली हो गईं
दलित, मजदूर और बहुजन समाज के प्रमुख नेता शोभा यात्रा में पैदल चल रहे थे उनके गले में नील पटके तथा बाबा साहब से जुड़े नारे अलग छटा बिखेर रहे थे।
शोभा यात्रा के प्रारंभ होने से पूर्व ही जसवंतनगर क्षेत्र और जिले के अन्य इलाकों से बड़ी संख्या में आए अंबेडकर वादियों का जुटना कोठी केस्थ स्थित अंबेडकर पार्क पर शुरू हो गया था। वहां इतनी भारी भीड़ जुट गई कि सबके जाम हो गई। बावजूद इसके उत्साह देखने काबिल था और सभी ने पार्क में स्थित अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किया।
शोभा यात्रा का शुभारंभ भन्ते सुमित वर्धन द्वारा किया गया।अनिल चौधरी, रविंद्र उर्फ सोनू, विजय सिंह राणा, मोहित जाटव नागेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, सोनू ग्राफिक्स धर्मेंद्र कटरा बिलोचियान, सरदार हेत सिंह मास्टर अनिल जाटव आदि इस अवसर पर मौजूद थे। विभिन्न दलों के नेता भी इस अवसर पर पहुंचे हुए थे।
शोभा यात्रा का शुभारंभ जैसे ही भन्ते सुमितबर्धन द्वारा झंडी दिखाकर किया गया, तभी से शोभा यात्रा का नगर की सड़कों से गुजरना प्रारंभ हो गया और इस सुबह यात्रा की छटा जसवंत नगर बाजार में देखने काबिल थी। जगह-जगह शोभा यात्रा के स्वागत के लिए लोगों ने शरबत आदि का इंतजाम किया था। मीटर रीडर सुनील कुमार की दुकान पर सबको हलवा और फल वितरित किया गया। जगह-जगह पानी की व्यवस्था की गई थी ।नगर पालिका ने भी शोभा यात्रा के लिए टैंकरों की व्यवस्था की थी ।
शोभा यात्रा में उप जिला अधिकारी कुमार सत्यम, क्षेत्राधिकारी पुलिस नागेंद्र चौबे, थाना प्रभारी के आलावा कई थानों की पुलिस शांति व्यवस्था मेंटेन करते चल रही थी। शोभायात्रा में जुटी भीड़ देखकर हर कोई दंग था ,क्योंकि जसवंत नगर के इतिहास में पहली बार बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की इतनी विहंगम शोभा यात्रा निकाली गई थी। शोभा यात्रा में शामिल लोगों का उत्साह देखने काबिल था। विभिन्न वर्ग और समाज के लोगों ने शोभा यात्रा का जिस तरह से स्वागत किया उससे सामाजिक एकता का ताना बाना जमकर मजबूत हुआ। विभिन्न दलों के लोगों ने भी शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।
लगभग 6 घंटे के भ्रमण के बाद शोभा यात्रा शांतिपूर्वक अपने गंतव्य स्थल पर संपन्न हुई।
____
फोटो :- जसवन्तनगर में मंगलवार को निकाली अंबेडकर शोभायात्रा के विहंगम दृश्य