फोटो :- लुधपुरा में पहुंचे भाजपा के नेता
______
जसवन्तनगर(इटावा)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा गांवों में अपनी पकड़ मजबूत करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “गांव चलो अभियान” के तहत शुक्रवार को यहां भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष और इटावा जिला प्रभारी कमलावती सिंह व पार्टी के जिला अध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने जसवन्तनगर शहर के वार्ड लुधपुरा में चौपाल का आयोजन कर लोगों से सीधा जनसंपर्क साधा।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष अजय यादव बिंदु के संयोजकता में आयोजित इस चौपाल में भारी संख्या में युवा पुरुष और महिलाएं शरीक हुईं। इससे पूर्व सभी भाजपा नेता गलियों में भी भाजपा के ध्वज के साथ घूमे और सीधा संपर्क साधा। लुधपुरा के इस चौपाल व जनसंपर्क में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया और गांव गांव भ्रमणकर जनता को जानकारी दी ।
इस अवसर पर पर प्रदेश उपाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता को योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है।
जनपद प्रभारी कमलावती सिंह ज व जिला अध्यक्ष अन्नू गुप्ता जी ने उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल की उपलब्धियों के बारे में चौपाल में उपस्थित लोगों को बताया व केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के पत्रक वितरित किए।
चौपाल बैठक में मण्डल अध्यक्ष अजय यादव बिन्दू के अलावा पूर्व जिला मंत्री बासु चौधरी,नेता जयशिव बाल्मीकि, श्रेयस मिश्रा, शीलू तोमर, अंकित सैनी, दीपक शाक्य, उमा सागर, कीर्ति भदौरिया,सुमित जोशी,उमेश शाक्य, जयकुमार शाक्य, हेमंत धाकरे, किशन शंखवार,ब्रजेन्द्र सिंह , कन्हैया शाक्य, सूरज शाक्य, सहित बूथ के दर्जनों महिला व पुरुष कार्यकर्ता चौपाल में उपस्थित रहे व जनसंपर्क में शामिल रहे।