फोटो :-जसवंत नगर में निकाली जाती भगवान महावीर स्वामी की रथ यात्रा
_____
जसवंतनगर( इटावा)। अहिंसा धर्म के प्रवर्तक और 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की 2623 वी जयंती पर गुरुवार को नगर में भव्य रथ पर सवार भगवान महावीर स्वामी की भव्य मनोहारी शोभायात्रा निकाली गई।

भव्य रथ के अलावा कई झांकियां भी साथ चल रही थी।अश्वों पर सवार ध्वजाधारी युवा और बच्चे अलग ही छटा बिखेर रहे थे। एक सुसज्जित बग्घी पर सवार होकर भगवान महावीर स्वामी के पिता के रूप में अमीर जैन और शोभा जैन चल रही थीं।
स्थानीय पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन मोहल्ला से यह शोभा यात्रा परंपरागत तरीके से आरंभ हुई। इस जैन मंदिर से 100 वर्षों से अधिक से हर वर्ष महावीर जयंती पर जैन समाज शोभा यात्रा निकलता है। इस शोभा यात्रा में भगवान महावीर स्वामी को विराजित करने वाला रथ एक सैकड़ा वर्ष पर पुराना है।
शोभा यात्रा में यह रथ जहां-जहां से नगर में गुजरा, हर तरफ पुष्प वर्षा हुई तथा भगवान महावीर स्वामी की जय जय के
कार के बीच लोगों ने अपने द्वार द्वार आरती उतारी। केवल जैन समाज के लोगों में महावीर जयंती को लेकर उत्साह था, बल्कि अन्य समाज के लोगों ने भी आरती करके भगवान महावीर का आशीर्वाद प्राप्त किया।
शोभायात्रा में सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य समकित जैन बकेबरिया को हासिल हुआ था।जो अपने पार्श्व में महावीर स्वामी की प्रतिमा धारण किए रथ में सवार थे। सारथी सुनील जैन सुपुत्र स्व विधि चन्द्र जैन थे, जबकि कुबेर के रूप में विनोद जैन थे। चार इंद्र हर्षवर्धन जैन, मुत्केश जैन, मनोज जैन, सर्वेश जैन चंवर डुलाते चल रहे थे। शोभा यात्रा को लेकर युवाओं-युवतियों में इतना उत्साह था कि वह जमकर डांडिया नृत्य कर रहे थे और भगवान महावीर को नमन करते अति उमंगित थे।
भगवान महावीर की प्रथम आरती उतारने का सौभाग्य अतिशय जैन परिवार को मिली जैन टेलीकॉम मोबाइल परिवार के सुनील जैन प्रदीप जैन द्वारा बाल महावीर को पालना झुलाया गया।
महावीर जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ आशीष जैन कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन मंत्री एकांश जैन लिंची, सह मंत्री विनीत जैन सदस्य गण निकेतन जैन, नितिन जैन, वैभव जैन, योगेश जैन, नवीन जैन, श्रेयांश जैन चेतन जैन, मोहित जैन शोभायात्रा में व्यवस्था करते चल रहै थे। शोभा यात्रा नगर की मुख्य सड़कों से होती सदर बाजार, नदी पुल, लूध पूरा जैन मंदिर पहुंची और बाद में पार्श्वनाथ दिगंबर जैन जैन मोहल्ला पर संपन्न हुई।
तन्मय जैन,अंकुर जैन, मणिकांत जैन, नीरज जैन फड़डू , अनुपम जैन, आराध्य जैन, संजय जैन, राजकुमार जैन, समीप जैन, सुरेंद्र जैन आदि व्यवस्था करते चल रहे थे। अन्य समाज के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल थे।
प्रशासन ने उम्दा सुरक्षा इंतजाम किए थे। क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ बराबर शोभा यात्रा में साथ रहे। नगर पालिका प्रशासन ने भी इस अवसर पर साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था की थी।
____
*वेदव्रत गुप्ता