हिन्दू विद्यालय के शिक्षक “प्रदीप यादव” को मिला, राष्ट्रीय शिक्षा गौरव सम्मान
______
जसवन्तनगर(इटावा)।जसवंत नगर के हिंदू विद्यालय के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता प्रदीप कुमार यादव को कानपुर महानगर के जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर में शैक्षिक संवाद मंच उत्तर प्रदेश द्वारा गुजरात के महान शिक्षक गिजुभाई बधेका के शैक्षिक दर्शन विद्यालय बने आनंद घर पर आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक गोष्ठी तथा शिक्षक सम्मान समारोह में विज्ञान संचार में अद्वितीय योगदान के लिए राष्ट्रीय शिक्षा गौरव सम्मान2025 प्रदान किया गया है।
इस शैक्षिक गोष्ठी में छत्तीसगढ़ ,गुजरात तथा उत्तर प्रदेश के एक सैकड़ा जुझारू शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
प्रवक्ता प्रदीप यादव ने कार्यक्रम में गुरुत्वाकर्षण दबाव क्रिया प्रतिक्रिया सहित विज्ञान के तमाम छोटे-छोटे सिद्धांतों को खेल एवं क्राफ्ट के माध्यम से प्रयोग प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम को जीवंत किया गया था।
इस गोष्ठी में आए शिक्षकों को बिठूर ,सुधांशु जी आश्रम, इस्कॉन टेंपल आदि स्थानों का भ्रमण भी कराया गया।
शिक्षक प्रदीप को राष्ट्रीय शिक्षा गौरव सम्मान, पद्मश्री जल योद्धा उमाशंकर पांडे तथा विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक ने तालियों की गढ़गढ़ाहट के बीच प्रदान किया गया।
प्रदीप यादव को यह सम्मान मिलने पर हिंदू विद्यालय इंटर कालेज के प्रबंधक राहुल गुप्ता, प्रधानाचार्य संजीव कुमार तथा अनेक शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते बधाई दी है।