बहुउद्देशीय संघ क्रय केंद्र का हुआ शुभारंभ

बहुउद्देशीय संघ क्रय केंद्र का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया 

औरैया (ब्यूरो)। यूं तो जिले में गेहूं खरीद 17 मार्च से शुरू हो गई है, सोमवार को ब्लॉक भाग्यनगर के केशमपुर पसईपुर ग्राम में स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर गेहूं क्रय केंद्र का शुभारंभ किया गया, गेहूं क्रय केंद्र का शुभारंभ समिति की अध्यक्ष श्रीमती अरुणा त्रिपाठी के प्रतिनिधि अंकित रंजन त्रिपाठी ने विधि विधान के साथ शुभारंभ किया। सोमवार को प्रथम किसान नेकराम ने क्रय केंद्र पहुंचकर 26 क्विंटल गेहूं बेचकर क्रय केंद्र का कराया शुभारंभ। किसान को केंद्र प्रभारियों ने तिलक और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित रंजन त्रिपाठी ने बताया कि एक किसान ने 26 कुंटल गेहूं बेचा है। सरकार ने 2425 रुपये क्विंटल एमएसपी तय किया है। किसानों की खरीद के लिए जिले में कई केंद्र खोले गए हैं, जहां पर किसानों से खरीद की जाएगी। किसानों की सुविधा के लिए क्रय केंद्र अवकाश दिन के अलावा 12 घंटे खुलेंगे। किसान क्रय केंद्रों पर पहुंचकर फसल को बेच सकता है। इस मौके पर समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित रंजन त्रिपाठी, सचिव लल्लन बाबू राजपूत, सहायक हेमंत कुमार राजपूत, अमित पाठक, सुनील कुमार, भोले, भूरे, संजय, विजय आदि लोग उपस्थित रहे

 

Related Articles

Back to top button