नगर फफूंद में हर्षोल्लास से मनाया गया ईद का पर्व
नगर फफूंद में हर्षोल्लास से मनाया गया ईद का पर्व
🔹मुस्लिम समुदाय के हज़ारों लोगों ने ईदगाह में अमन के साथ अदा की नमाज़
🔹मस्जिदों पर नमाज के दौरान सुरक्षा के रहे पुख़्ता इंतिज़ाम
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया
औरैया (ब्यूरो)। सोमवार को नगर फफूंद में ईद का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास व अमन के साथ मनाया गया।इस दौरान नगर व ग्रामीण इलाकों के हजारों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नगर की प्रमुख ईदगाह सहित तीन मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की बाद नमाज़ ईदगाहों में मौजूद लोगों ने रब के सामने अपने हाथों को उठाकर मुल्क में अमन चैन व खुशहाली की दुआएं मांगी। ईद के पर्व को लेकर मुस्लिम भाइयों में सुबह से ही जोश खरोश देखा गया । नगर के मुस्लिम बाहुल्य मोहल्लों से सुबह सवेरे ही नमाज़ के लिए लोगों का हुजूम ईदगाहों की ओर पहुंचने लगा था। नगर की अलग अलग सड़कों से नमाज़ियों की भीड़ ईदगाह जाती नज़र आई नगर के बाईपास स्थित मुख्य ईदगाह में सुबह आठ बजे आस्ताना आलिया समदिया के साहिबे सज्जादानशीन हुज़ूर सैय्यद अख्तर मियां चिश्ती की मौजूदगी में ईदगाह के पेश इमाम सैयद नवाज़ अख्तर ( चिश्ती मियां ) ने हजारों मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की नमाज़ अदा करायी। वहीं कस्बे की बाबा का पुरवा स्थित ईदगाह में सुबह 8:15 बजे क़ारी राशिद जमई ने नमाज़ अदा करायी। नमाज़ से पूर्व उन्होंने ईद को लेकर तकरीर की। कस्बे की जामा मस्जिद आस्ताना आलिया समदिया में हुज़ूर सैयद मंजर मियां चिश्ती ने सैंकड़ों नमाजियों को नमाज़ अदा करायी।बाद नमाज़ सभी मस्जिदों में मुल्क में अमनचैन और खुशहाली कायम रहने की दुआएँ माँगी गयीं। इस दौरान बड़ी ईदगाह व जामा मस्जिद आसताना आलिया पर सपा के क्षेत्रीय विधायक प्रदीप यादव ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।नमाज़ के दौरान सीओ अशोक कुमारव फफूंद थानाध्यक्ष जय प्रकाश पाल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इतंजाम किए वहीं वहीं नगर पंचायत फफूंद की ओर से तमाम रास्तों पर कलई डलवाकर सफाई का विशेष प्रबंध किया गया था तथा ईदगाह के आसपास साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा गया।