औरैया में मेरठ जैसा हत्याकांड : शादी के 14 दिन बाद दू्ल्हे का मर्डर, प्रगति ने बॉयफ्रेंड से मिल दो लाख की दी सुपारी

Madhav sandesh
पुलिस ने पकड़े तीन हत्या के आरोपी

औरैया में मेरठ जैसा हत्याकांड : शादी के 14 दिन बाद दू्ल्हे का मर्डर, प्रगति ने बॉयफ्रेंड से मिल दो लाख की दी सुपारी

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया

औरैया (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या के बाद अब औरैया में भी एक नवविवाहिता ने सुपारी देकर अपने पति की हत्या करा दी है. इस वारदात की वजह भी प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. आरोप है कि दुल्हन ने अपने प्रेमी के जरिए दो लाख रुपये में सुपारी किलर हॉयर किए थे. पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी दुल्हन और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है. वहीं इनकी निशानदेही पर पुलिस ने सुपारी किलर को भी धर दबोचा है.औरैया पुलिस के मुताबिक सहार थाना क्षेत्र में 19 मार्च को एक युवक मरणासन्न हालत में खेत में मिला था. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने युवक की पहचान कराई तो पता चला कि 14 दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए उसकी पत्नी से पूछताछ की. इस दौरान संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि दुल्हन प्रेम प्रसंग में थी, बावजूद इसके, उसके घर वालों ने शादी करा दी.

Madhav sandesh images
प्रगति यादव संग दिलीप यादव शादी फोटो

🔹प्रेमी के साथ दुल्हन ने रची साजिश

ऐसे में अपने पति से मुक्ति पाने के लिए दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची और सुपारी देकर उसकी हत्या करा दी. इस खुलासे के बाद पुलिस ने दुल्हन के प्रेमी और फिर उसकी निशानदेही पर सुपारी किलर को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 तमंचे, 4 जिंदा कारतूस और बाइक समेत 2 मोबाइल फोन, 1 पर्स, आधार कार्ड और 3 हजार रुपए भी बरामद किए है. पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि मृतक दिलीप हाइड्रा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.

🔹दो लाख में दी थी सुपारी

14 दिन पहले ही उसकी शादी प्रगति नाम की लड़की के साथ हुई थी. दुल्हन प्रगति अपने गांव के ही अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव के साथ प्रेम प्रसंग में थी. पुलिस के मुताबिक पति के रहते प्रगति अपने प्रेमी से नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में उसने मनोज के साथ मिलकर पति दिलीप को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और इसके लिए अछल्दा निवासी रामजी नागर को 2 लाख रुपए की सुपारी दे दी. इसके बाद रामजी दिलीप को बहाने से बाइक पर बैठाकर खेतों में ले गया और गोली मारकर फरार हो गया.

Related Articles

Back to top button