लखना रेन्ज कोठी के आगे एक एम पी पुलिस के बर्खास्त सिपाही ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर जीवन लीला समाप्त की।

बकेवर
लवेदी थाना क्षेत्रके अन्तर्गत ग्राम बरौली के समीप लखना चकरनगर मार्ग पर एक एम पी पुलिस के बर्खास्त सिपाही ने शराब पीकर उसके बाद बिषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जीबन लीला समाप्त की। बकेवर व लवेदी पुलिस ने पहुंचकर सीमा विवाद सुलझाकर के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।
इस घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि कस्बा लखना के महेश्वरी मुहाल निवासी मध्यप्रदेश पुलिस से बर्खास्त सिपाही रहे रमेश सिंह चौहान पुत्र ज्ञान सिंह उम्र 65 वर्ष के द्वारा बुधवार की शाम करीब 7 बजे लखना चकरनगर मार्ग स्थित ग्राम बरौली के समीप पहले शराब का सेवन किया इसके बाद नशीली दबा का सेवन करते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना की खबर जैसे ही लखना चौकी इंचार्ज मन्जीत दयाल को लगी तो उन्होंने पहुंचकर थाना लवेदी की सीमा में घटना होने की सूचना प्रभारी निरीक्षक बकेवर भूपेन्द्र सिंह राठी को दी जिस पर उन्होंने आकर मामला लवेदी थाना क्षेत्र में निकला पाया तो थानाध्यक्ष लवेदी कपिल चौधरी ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं फारेन्सिक टीम भी मौके पर पहुंची वह भी घटना का बारीकी से जांच कर रही थी। घटना का कारण पता नहीं चल सका।