बकेवर के लखना रोड पर कावंड यात्रियों ने जलपान स्टाल लगाकर भोले भक्तों की सेवा की। बकेवर । कन्नौज जनपद स्थित महान ऋषि श्रृंगी की तपस्थली श्रृंगीरामपुर से गंगा जल लेकर कांवड़िए वापस अपने गंतव्य को लौटने लगे हैं । कस्बे के भरथना चकरनगर मार्ग पर शिवभक्तों का रेला दिखाई पड़ा। कांधे पर रखे कांवड़ की बजती घंटी व पैरों में घुंघरू की आवाज के बीच श्रद्धालु बोल बम का उद्घोष करते चल रहे थे। वहीं कांवड़ियों के स्वागत सत्कार के लिए समाजसेवियों ने जगह जगह फलाहार के स्टाल भी लगाएं। मंगलवार की सुबह से ही मध्यप्रदेश के दतिया, शिवपुरी, भिंड आदि क्षेत्रों से जल लेने गए कांवड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। कंधे पर कांवड़ लिए कांवड़िए हर-हर, बम-बम के उद्घोष के साथ वे आगे बढ़ते गए। दोपहर होते ही स्थानीय कांवड़ भी आनी शुरू हो गई भरथना चकरनगर मार्ग पर शिवभक्तों का रेला दिखाई देने लगा यह कांवड़िए बुधवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर सुबह ही अपने अपने पूज्य शिवालय पर पंहुचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ियों के स्वागत सत्कार के लिए समाजसेवी प्रवेश यादव फौजी,अनौखे लाल शर्मा,रामबीर यादव रिटायर्ड दूरसंचार अधिकारी,राजेश यादव,दिनेश यादव पूर्व सभासद,पवन यादव बन्टी,अजय कुशवाहा,आशू यादव,जन्नू राजपूत, नीतू राजपूत, कृष्ण कुमार बबलू यादव,महेन्द्र यादव,विजय यादव,विष्णु शर्मा ने नगला बनी के सामने फलाहार के स्टाल लगाकर कांवड़ियों को फलाहार भी कराया।

बकेवर । कन्नौज जनपद स्थित महान ऋषि श्रृंगी की तपस्थली श्रृंगीरामपुर से गंगा जल लेकर कांवड़िए वापस अपने गंतव्य को लौटने लगे हैं । कस्बे के भरथना चकरनगर मार्ग पर शिवभक्तों का रेला दिखाई पड़ा। कांधे पर रखे कांवड़ की बजती घंटी व पैरों में घुंघरू की आवाज के बीच श्रद्धालु बोल बम का उद्घोष करते चल रहे थे। वहीं कांवड़ियों के स्वागत सत्कार के लिए समाजसेवियों ने जगह जगह फलाहार के स्टाल भी लगाएं।
मंगलवार की सुबह से ही मध्यप्रदेश के दतिया, शिवपुरी, भिंड आदि क्षेत्रों से जल लेने गए कांवड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। कंधे पर कांवड़ लिए कांवड़िए हर-हर, बम-बम के उद्घोष के साथ वे आगे बढ़ते गए। दोपहर होते ही स्थानीय कांवड़ भी आनी शुरू हो गई भरथना चकरनगर मार्ग पर शिवभक्तों का रेला दिखाई देने लगा यह कांवड़िए बुधवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर सुबह ही अपने अपने पूज्य शिवालय पर पंहुचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ियों के स्वागत सत्कार के लिए समाजसेवी प्रवेश यादव फौजी,अनौखे लाल शर्मा,रामबीर यादव रिटायर्ड दूरसंचार विभाग अधिकारी,राजेश यादव,दिनेश यादव पूर्व सभासद,पवन यादव बन्टी,अजय कुशवाहा,आशू यादव,जन्नू राजपूत, नीतू राजपूत, कृष्ण कुमार बबलू यादव,महेन्द्र यादव,विजय यादव,विष्णु शर्मा ने नगला बनी के सामने  फलाहार के स्टाल लगाकर कांवड़ियों को फलाहार भी कराया।

Related Articles

Back to top button