108 कुंडीय विष्णु महायज्ञ परसौली कैलाशधाम पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ हुआ। लखना,बकेवर,महेवा में जगह जगह हुआ कलश यात्रा का शुभारम्भ।

बकेवर

108 कुंडीय विष्णु महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा एवं महारासलीला एवं भजन संध्या का आयोजन कैलाश धाम बनखंडेश्वर आश्रम परसौली की कलश यात्रा परसौली से प्रारंभ होकर लखना बकेवर कस्बा होते हुए महेवा से ढकाताल होकर परसौली तक निकाली जा रही है। दर्जन भर रथों पर मूर्तियों के साथ बाबा बलरामदास महाराज,जानकीदास महाराज सहित तमाम अन्य साधू संत व महिलाएं बच्चे सिर पर पगड़ी बांधकर सैकडों वाहनों के काफिले के साथ यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें लोगों के द्वारा जगह जगह जलपान कराकर और पुष्पवर्षा करके स्वागत किया जा रहा है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक अपराध सियाराम व पुलिस व पीएसी बल साथ चल रहा है। आज से कथा का शुभारंभ हो गया है। यहां पर मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव के आने की सम्भावना जताई जा रही है। इसके अलावा तमाम अन्य लोग भी पधार रहे हैं। जनपद का सबसे बड़ा कार्यक्रम आचार्य दीपकृष्ण महाराज की देखरेख में आयोजित हो रहा है। जिसमें आसपास क्षेत्र के लोगों का सहयोग मिल रहा है।

दिनेश यादव पत्रकार बकेवर

Related Articles

Back to top button