बकेवर – लखना मार्ग पर सडक चौडीकरण को लेकर खोदे गये एक साईड गड्डों में गिट्टी डाले जाने के बाद डस्ट उडने से युवक गड्डे में बाइक समेत गिर रहे। सडक पर छिडकाव करायें ठेकेदार पीडब्लूडी।

बकेवर-
लोकनिर्माण विभाग द्वारा बकेवर लख‌ना मार्ग पर सड़क के किनारे चौडीकरण को लेकर खोदे गये गड्डे में ठेकेदार द्वारा धीमीगति से काम किये जाने के कारण बढते ट्रैफिक के कारण प्रतिदिन मोटरसाइकिल सबार गिर रहे हैं। राहगीर चोटहिल हो रहे हैं। इधर गिट्टी डलने के बाद बाहनों के निकलने पर डस्ट उडकर लोगों के मकानों में जा रही है। पानी का छिडकाब बकेवर लखना मार्ग पर नहीं किया जा रहा है।
प्रदेश सरकार द्वारा भर्थना – चकरनगर मार्ग के दोनों ओर डेढ मीटर सड़क चौडी करने के निर्देश दिये गये थे जिसको लेकर पीडब्लूडी द्वारा ठेकेदार को ठेका देने के बाद काम भी शुरु कर दिया गया है। अतिव्यस्तम बकेवर लखना मार्ग पर एक ओर सड़क चौडीकरण को लेकर खुदाई के बाद जलनिगम की लाइनें टूटने के कारण पेयजल आपूर्ति के लिए लोगों को भारी दिक्कत रही जलनिगम द्वारा इस काम को पूर्ण करने के बाद पीडब्लूडी ठेकेदार द्वारा गिट्टी गडे में डलबा दी गयी जिससे इस मार्ग पर दिन भर डस्ट उड उड कर लोगों के घरों में जाने के साथ राहगीरों को दिक्कत हो रही है। इसके अलाबा राहगीर मोटरसाइकिल से गड्डे में गिर रहे हैं क्योंकि इस मार्ग दिन भर भारी बाहन ट्रक,डम्फरों सहित अन्य वाहनों की आबाजाही है। इससे लोग मोटरसाइकिल समेत मय सबारियों के गड्डे में गिर रहे हैं। इस बकेवर लखना मार्ग पर अगर सुबह शाम पानी का छिडकाब किया जाए तो बेहतर रहे। जब कि बाईपास लखना से पुराना नहर पुल तक नगर पंचायत लखना द्वारा झाडू लगाकर जल का छिडकाब प्रतिदिन किया जा रहा है। उडती डस्ट लोगों को भारी दिक्कत पैदा कर रही है।
वहीं लखना बकेवर मार्ग पर हो रहे हादसों के मद्देनजर स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी इटावा से इस कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की है। जिससे गड्डे में गिर रहे मोटरसाइकिल सबारों के साथ अनहोनी की घटना न हो सके। दिन में दो बार पानी का छिडकाब किया जाए।

फोटो- लखना बकेवर मार्ग पर पीडब्लूडी द्वारा सड़क चौडीकरण को लेकर गड्डे किये जाने के चलते गिरते मोटरसाइकिल सबार

Related Articles

Back to top button