सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थी महाकुंभ पहुंचे, स्नान व भ्रमण किया।
![](https://madhavsandesh.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250208-WA0026.jpg)
सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थी महाकुंभ पहुंचे, स्नान व भ्रमण किया।
जसवंतनगर/इटावा। सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राएं महाकुम्भ नगर स्थित विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के शिविर में पहुंचे। इन विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी रहे। सभी ने पुण्य की डुबकी लगाई। महाकुंभ मेला का भ्रमण किया।
विद्या भारती की ओर से संस्कार केंद्र महाकुम्भ दर्शन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी के तहत सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों को महाकुम्भ का भ्रमण कराया गया। प्रधानाचार्य अमित यादव ने बताया कि छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक बुधवार को शिविर में पहुंचे थे। इस अवसर क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र, डॉ. राम मनोहर, प्रांतीय संगठन मंत्री रजनीश, शेषधर द्विवेदी, प्रदेश निरीक्षक धीरेंद्र, संभाग निरीक्षक विजय शंकर आदि मौजूद रहे।
संवाददाता राहुल यादव