महेवा विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम परसौली के दिव्यांग युवक ने बरेली जनपद में दौड में प्रथम स्थान प्राप्त कर इटावा जिले का नाम रोशन किया।
![](https://madhavsandesh.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA0006.jpg)
बकेवर-
उत्तरप्रदेश पैरा एसोसिएशन के तहत बरेली के बीएल स्टेडियम में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में इटावा के कस्बा बकेवर के टाकीज मुहाल के दिव्यांग छात्र ने 1500 व 5000 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करके जनपद का नाम रोशन किया।
महेवा विकास खंड के ग्राम परसौली निवासी हाल निवास कस्बा बकेवर के मुहाल आदर्श नगर टाॅकीज के पास निवासी रिषभ कुमार यादव पुत्र मुकेश कुमार यादव ने बरेली के बीएल स्टेडियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में उत्तरप्रदेश पैरा एसोसिएशन के तत्वाधान में 1500 मीटर व 5000 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसको एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा मैडल देकर सम्मानित किया।
इसके द्वारा जनपद इटावा का नाम रोशन किया। इस मौके पर विवेक यादव सन्नी चेयरमैन बकेवर,माया देवी यादव पूर्व प्रधान परसौली,बड़े सिंह यादव,डा मुलायम सिंह,विजय वहादुर सिंह,अखिलेश यादव,नरेश यादव ठेकेदार, अनूप यादव,अरुण यादव,अनुज यादव,हरविलास सिंह,रणवीर सिंह,गजेन्द्र सिंह यादव एडवोकेट,अनिल यादव सहित कोच जंग बहादुर सविता सहित तमाम लोगों ने जनपद का नाम रोशन करने पर बधाई दी।
फोटो- बरेली में आयोजित उतर प्रदेश पैरा एसोसिएशन द्वारा मैडलव प्रमाणपत्र देकर दिव्यांग को सम्मानित करते हुए