बकेवर थाना पुलिस ने बाहन चैकिंग में दो मोटरसाइकिल सबारों से दस किलो गांजा पकडा। जिसकी कीमत डेढ लाख रुपये बताई गयी।
![](https://madhavsandesh.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA0046-scaled.jpg)
बकेवर-
बकेवर थाना पुलिस ने बीते दिवस की रात्रि बकेवर भर्थना मार्ग पर वाहन चैकिंग के दौरान दो युवकों को मोटरसाइकिल से गांजा की बोरी ले जाते समय सती मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। जिसकी अनुमानत कीमत डेढ लाख रुपए बताई जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे बाहन चैकिंग अभियान के तहत सीओ भर्थना अतुल प्रधान के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बकेवर भूपेन्द्र सिंह राठी व कस्बा इंचार्ज हाकिम सिंह अपने हमराही फोर्स के साथ विगत दिवस की रात्रि करीब 9.10 बजे बकेवर भर्थना मार्ग पर वाहन चैकिंग कर रहे थे कि तभी बकेवर की ओर से एक मोटरसाइकिल अपाचे आती दिखी जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सबारों ने मोटरसाइकिल को छोडकर भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करके दो व्यक्तियों को मोटरसाइकिल सहित सती मंदिर के पास से गिरफ्तार किया।
पकड़े गये ब्यक्तियों से पूंछतांछ करते हुए उनके हाथ में पकड़े पाॅलिथिन को चैक किया तो उसके अन्दर 10 किलो गांजा बरामद किया। जिसे वह राहगीरों को बेंचकर लाभ कमाते हैं।
नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम आदेश कुमार पुत्र नेम सिंह निवासी नगला भारा भरथना इटावा व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अवधेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी सुभाषनगर बकेवर इटावा बताया। जिनके पास से एक मोटरसाइकिल अपाचे यूपी 84 एएम 2301 बरामद हुई। जिसे पुलिस ने सीज करके एन डी पी एस के तहत मुकदमा दर्ज करके दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।