कुम्भ नहाकर लौटते समय राजस्थान की बोलेरो का टायर फटने से डिबाइडर से टकराई पांच लोग घायल हुए।

बकेवर-
नेशनल हाइवे के सुनवर्सा बम्बा के पास राजस्थान निवासी आठ सदस्य महाकुम्भ नहाकर वापस अपनी बोलेरो से जा रहे थे तो बकेवर थाना क्षेत्र के पास सुनवर्सा के निकट बोलेरो का टायर फट गया जिससे कि पांच लोग बोलेरो पलटने से घायल हो गये। जिन्हें पहले बकेवर अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल भेजा गया। बकेवर थाना पुलिस घटना की सूचना पर मौके पर पहुँच गयी।