लखना में क ई स्थानों पर बटी मंकर संक्रान्ति पर खिचडी। लखना चौकी ईचार्ज ने पत्नी के साथ कालिका मंदिर पर बांटी च
बांटी खिचडी।
बकेवर-
मकर संक्रांति के पर्व पर एतिहासिक कालिका देवी मंदिर परिसर व राज पैट्रोल पम्प बकेवर रोड पर खिचड़ी बितरित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राहगीरों ने खिचड़ी का भोज भी किया।
लखना चौकी इंचार्ज मंजीत दयाल व उनकी पत्नी निशा व हैड कान्सटेबिल संजीवन लाल,आरक्षी प्रमोद कुमार,संजय चौधरी द्वारा खिचड़ी भोज का कार्यक्रम एतिहासिक कालिका देवी मंदिर पर किया गया जहां लोगों को खिचड़ी बितरित की गयी। लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।
इसी तरह बकेवर रोड स्थित राज पैट्रोल पम्प पर भी पूर्व विधायक के के राज व आयुष राज द्वारा खिचड़ी बितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां राह निकलते लोगों को खिचड़ी का बितरण किया गया। जिसे लोगों के द्वारा व प्रसाद ग्रहण कराया गया। लोगों के द्वारा खिचड़ी भोज का आन्नद लिया।
फोटो सहित- कालिका मंदिर लखना पर खिचड़ी बितरित करते चौकी इंचार्ज मंजीत दयाल व पुलिस बल