टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लखना पर शिविर लगाकर मरीजों की जांचे हुई।
बकेवर
टारगेट पोपुलेशन के अन्तर्गत 7 दिसम्बर से शुरु हुऐ जन जन का रखें ध्यान टीवी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत लखना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कैम्प लगाकर मरीजों की टीवी की जांच की गयी इस दौरान 60 बर्ष उम्र के बृद्धों की जांच भी की गयी।
टीवी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत लखना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कैम्प लगाकर टीवी की बीमारी खत्म हुऐ पांच बर्ष बाद के लोगों की जांच की गयी शुगर के मरीजों की तथा किसी के घर में टीवी के मरीज सहित उसके परिवार के लोगों को बुलाकर उनकी जांच की गयी। इस जिला क्षय रोग अधिकारी डां शिव चरन ने बताया कि 7 दिसम्बर से पूरे भारत में टीवी मुक्त का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम मे लखना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कैम्प लगाकर लोगों को बुलाकर तथा आशाओं के द्वारा लोगों को बुलाकर उनकी बलगम जांच तथा चेस्ट का एकसरे किया जा रहे हैं साथ ही पाॅजीटिव रिपोर्ट आने के पश्चात उनका उपचार भी शुरु किया जा रहा है।
इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
संदीप कुमार,देवेन्द्र दीक्षित, अजय, अर्जुन अवस्थी सीएचओ पूनम पाल मौके पर उपस्थित रही।