बकेवर के व्यासपुरा में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने उच्च व प्राथमिक विधालय से हजारों रुपये की चोरी की। प्रधान व प्रधानाध्यापक ने थाना बकेवर में दी सूचना।
बकेवर-
घने कोहरे में चोरों के हौसले बुलंद–
विकासखंड महेवा के व्यासपुर स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में हजारों रुपए के समान पर अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ।
विद्यालय में इस समय प्रधानाध्यापक समेत शिक्षक उपस्थिति और थाना बकेवर पुलिस को दी गई चोरी की सूचना।